Friday, June 21

बाढ़ में लापता लोगो का पता लगाने के लिए गूगल ने पेश किया Personal Finder

 दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने बाढ़ जैसी आपदा के हालातों से प्रभावित इलाकों में लापता हुए लोगों के बारे में सूचना देने के लिए एक एप्लिकेशन पेश की है। गूगल ने इस एप्लिकेशन को पर्सन फाइंडर नाम दिया है। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि गूगल पर्सन फाइंडर एक ऐसी वेब एप्लिकेशन है जहां पर लोग आपदा प्रभावित लोगों की स्थिति पोस्ट करने और उन्हें तलाशने में मदद कर सकते हैं।

उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों का पता लगाने के लिए इस ऐप्लिकेशन का एड्रेस है : http://google.org/personfinder/2013-uttrakhand-floods। कंपनी की ओर से कहा गया, `बीते सप्ताह से उत्तराखंड राज्य भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। इस राज्य में ज्यादातर इलाके पहुंच से बाहर हो गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए गूगल क्राइसेस टीम ने पर्सन फाइंडर ऐप्लिकेशन पेश किया है।

http://www.capitalparamount.com

0 comments:

Post a Comment

Facebook